सोशल मीडिया पर इरफान की बीमारी को लेकर उड़ रही तरह-तरह की अफवाहें
इरफान खान के फैंस ये जानना चाहते हैं। कि अखिर उन्हें एसी कौन सी बिमारी हुई जिससे कारण वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही है. इसी बीच उनकी पत्नी सुतापा सिकंदर ने फैंस से एक भावुक अपील की है।
इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इरफान की बीमारी के बारे में बात की है और फैंस से दुआ करने के लिए कहा है. सुतापा ने लिखा,’ मेरे पति और मेरे सबसे अच्छे दोस्त एक योद्धा है. इरफान बड़ी शिद्दत और जबरदस्त तरीके से हर मुश्किल का सामना कर रहे हैं.’
उन्होंने फैंस का शुक्रिया करते हुए लिखा,’ मैं सभी लोगों से माफी मांगती हूं कि मैं उनके संदेशों के जवाब नहीं दे पाई, लेकिन मैं दुनियाभर से इरफान के लिए आई दुआओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा आभारी रहूंगी. मैं भगवान और इरफान की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे भी एक योद्धा के रूप में तैयार कर दिया. मैं अभी इरफान से जिंदगी की लड़ाई पर ध्यान दे रही हूं, जिसे मुझे हर हाल में जीतना है.’
इस के साथ ही सुतापा ने लिखा,’ यह जीत आसान नहीं होगी लेकिन परिवार, दोस्तों और फैंस की शुभकामनाओं ने मुझे व केवल आशावादी बना दिया है बल्कि जीत के लिए आश्वास्त भी कर दिया है. मुझे पता है कि जिज्ञासा चिंता को बढ़ाती है. केवल यह जानने के लिए कि बीमारी क्या है, हम अपनी कीमती ऊर्जा न बर्बाद करें. हम दुआएं करें कि इरफान जल्द से जल्द ठीक हो जाये. आप सभी से मेरी विनम्र विनती है कि आप अपनी जीवन की गतिविधियों पर ध्यान लगायें और इस लड़ाई में जीत के लिए लाईफ को इंज्वाय करें. हमारी फैमिली भी जल्द आपके साथ शामिल होगा. आप सभी का दिल से धन्यवाद.’
दरअसल लगभग दो हफ्ते पहले इरफान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी दुर्लभ बीमारी का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था,’ कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल गई है. बीते 15 दिनों में मेरी जिंदगी संस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जायेगी.’
उन्होंने आगे लिखा था,’ हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोडा और हमेशा अपने पसंद की लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ता रहूंगा.’ मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ है और हम इस बीमारी से निकलने के सही रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृप्या किसी तरह की अटकलें न लगायें क्योंकि सप्ताह-दस दिन में मैं खुद आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा. तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें.’