समय-समय पर वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं के आयोजन की महत्ता बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर आरजेएस द्वारा लगातार कार्यशालाओं का आयोजन शुरू किया गया है।। आईपीपीसीआई, डब्ल्यू जे आई और आरजेएस पत्रकारों के लिए विशेष कार्यशाला रमेश नगर में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: पत्रकार हमेशा से समाज और देश को दिशा देते हैं और लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। देश में प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित मीडियाकर्मियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अधिकांशतः अपने-अपने मकसद से पत्रकारिता कर रहे हैं जिससे सामूहिकता और समाजिकता का अभाव बना हुआ है।
मीडियाकर्मियों के बीच आपसी तालमेल और मेलजोल का अभाव पत्रकारिता को प्रभावित कर रहा है। नकारात्मक दृष्टिकोण से देखें तो पत्रकार, पुलिस -प्रशासन , व्यापार या शिक्षा विभाग स्वास्थ्य संस्थान, इन सभी पर ऊंगली उठाना बिल्कुल आसान है, लेकिन इससे परिवर्तन नहीं हो सकता। वहीं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ समाजिक सरोकार की पत्रकारिता से इस सिस्टम के अंदर इंक्लाब लाया जा सकता है। इसके लिए समय-समय पर वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं के आयोजन की महत्ता बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर आरजेएस द्वारा लगातार कार्यशालाओं का आयोजन शुरू किया गया है।
तृतीय विशेषआरजेएस कार्यशाला के संयोजक और रेडियो ब्राडकास्टर उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र प्रथम वन्देमातरम् का उद्घोष करने वाली नई दिल्ली की संस्था रामजानकी संस्थान , TJAPS KBSK हुगली (प.बंगाल) के सहयोग से तृतीय विशेष कार्यशाला का आयोजन 01 अप्रैल को करने जा रही है। कार्यशाला का आयोजन राजीव चौक द्वारका रूट पर रमेश नगर मेट्रो स्टेशन गेट नं 3 स्थित श्री मोतीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में इंडिया दर्पण के संपादक श्री ललित सुमन के सानिध्य में होगा।
महान स्वतंत्रता सेनानी योगी रामनाथ शास्त्री (रावलपिंडी वाले) के द्वारा श्री मोतीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में विशाल शहीद स्मारक और क्रांतिकारी स्थलों की मिट्टी से भरा पवित्र कलश स्थल है जिसके दर्शन मात्र से मीडियाकर्मियों के अंदर राष्ट्र प्रथम वन्देमातरम् की सकारात्मक ऊर्जा का संचरण भी होगा और देशभक्ति की भावना प्रबल होगी। इससे पहले आरजेएस कार्यशाला का आयोजन जागीर होटल मायापुरी चौक और माडर्न इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका में भी किया जा चुका है।
रविवार,01 अप्रैल को होनेवाली कार्यशाला में दस जाने माने विशेषज्ञ लगभग 50 पंजीकृत मीडियाकर्मियों को कानून, शिक्षा और स्वास्थ्य पत्रकारिता की बारीकियों को गहराई से बताएंगे साथ ही इंटरैक्टिव सेशन भी होगा। जिससे पत्रकारों को एक दूसरे के बारे में जानने समझने का मौका मिलेगा।
पैनल में:-
एडवोकेट अशोक अग्रवाल (RTI ऐक्टिविस्ट),
श्री पी.एस.थपलियाल (से.नि.आकाशवाणी) ,
डा. ए.के.झिंगन (चार गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड ,हेल्थ),
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भंडारी(महासचिव, डब्ल्यू. जे. आई.)
श्री अरविंद कुमार सिंह (RSTV),
शिक्षाविद् श्री प्रवीण डागर,
श्री विनोद बंसल से.नि. शिक्षा अधिकारी( MCD)
शिक्षाविद् सुरेंद्र खुराना और पुलिस अधिकारी ।
तृतीय विशेष आरजेएस कार्यशाला में भाग लेनेवाले मीडियाकर्मी हैं:
मनोज शर्मा(गुरु ग्राम) , चन्द्र प्रकाश द्विवेदी (चित्रकुट), रेशम दयाल , दीन दयाल ,मो. अनस सिद्दीकी, अनामिका सिंह , अजीत कुमार, ब्रह्मा नंद जी, संजय शर्मा ,ओमपाल प्रसाद , शिखा चौधरी, अनिल राजपुत , राजेंद्र सिंह यादव . जुगेंद्र सिंह
पवन कुमार जुनेजा, रविन्द्र कुमार, एस. के. बंसल , पंकज अग्रवाल , दुर्गा प्रसाद मिश्रा, प्रखर वार्ष्णेय , मनोजीत सिंह , बंसीलाल , प्रशांत त्रिपाठी , कुलवंत कौर , सैयद मुबाशिर , अजय पंवार , माही शर्मा , कामिनी झा , सुरेंद्र आनंद,अमन , रीता मिश्रा , कुलदीप तोमर , मारिदास , वी. के. शर्मा जी,पूजा जोनवाल , नीरज सोनी , योगेश सोलंकी , धनंजय कुमार , पवन के. गुप्ता ,राजेश शर्मा ,नरेश सागर , मानव नागर , जरीना सिद्दीकी (इलाहाबाद), पूजा रोहिल्ला,याशिका ,विक्रम सादना , उमेश कुमार, ओ.पी. शुक्ला और हरियाणा के पत्रकार भूपेंद्र चौधरी,सुरेश बंसल , मोहन सिंह और योगेश सूद आदि शामिल हैं।
कार्यशाला में वर्किंग जर्नलिस्टस आफ इंडिया (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री अनूप चौधरी का अभिनंदन भी किया जाएगा।