अनूप चंद्र पांडे को नई औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. योगी ने 36 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है, इसके साथ ही अनूप चंद्र पांडे को नई औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है.
इसके अलावा मतगणना के वक्त विवादों में रहे गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला का भी तबादला कर दिया गया है. विजयन पांडियन को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया है. हालांकि राजीव रौतेला का प्रमोशन कर दिया गया है. उन्हें तराई क्षेत्र देवीपाटन का कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह का भी तबादला कर दिया गया है.
बता दे, भारतीय जनता पार्टी को यूपी में तगड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की थी. गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अभी तक की अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी को उप चुनाव में समर्थन का ऐलान किया था.