नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता पर 3 सालों से काबिज केजरीवाल सरकार ने गुरुवार (22 मार्च) को चौथा बजट पेश किया.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट को पेश करते हुए ‘पिछले सालों के मुकाबले दिल्ली का बजट डेढ़ गुना बढ़ गया है.’ सरकार इस साल 53,000 करोड़ रुपए का बजट लाई है. इसमें 42,000 करोड़ राजस्व से मिलेगा. दिल्ली के इस बार के बजट में शिक्षा व्यवस्था और पर्यावरण पर जोर दिया गया है. स्कूलों में बच्चे सुरक्षित रह सके इसलिए सरकार की ओर से डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का ऐलान किया गया है. प्रशासन की ओर से इन कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी ताकि अभिभावक इसका लाइव प्रसारण देख सकें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के चौथे बजट की खास बातें-
- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 6,729 करोड़ आवंटित. मोहल्ला क्लीनिक के लिए 403 करोड़ रुपए दिए गए.
- मोहल्ला वैन क्लीनिक बनाए जाएंगे, जिसके लिए 16 करोड़ रुपए प्रस्तावित.
- दिल्ली में वाईफाई के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव
- बसों की पार्किंग के लिए 7 डिपो तैयार किए जाएंगे इसके लिए 80 करोड़ के बजट का प्रस्ताव.
- कुल बजट का 26 फीसदी (13,997 करोड़) शिक्षा पर खर्च होगा.
- 1,000 इलेक्ट्रॉनिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी जाएंगी. 1,000 नई डीटीसी बसें चलाई जाएंगी. प्रदूषण स्तर जांचने के लिए 1,000 डिस्पले मीटर लगाए जाएंगे.
- दिल्ली के रेस्तरां में 5,000 रुपए प्रति तंदूर की सहायता राशि दी जाएगी. इलेक्ट्रिक जेनेरेटर पर भी सहायता राशि देंगे.
- नगर निगम को इस साल बजट का 13 फीसदी आवंटन, सड़कों की मरम्मत के लिए 1,000 करोड़ का बजट अलग से.
- आवास और शहरी विकास के लिए 3,106 करोड़ रुपये का प्रावधान.
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा नाम के कार्यक्रम की शुरुआत, 53 करोड़ का प्रावधान रखा गया.