लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में बैठक कर रही हैं. बैठक से पहले उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा-बसपा, बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ आए हैं. उन्होंने इस गठबंधन को महागठबंधन करार दिया.मायावती ने कहा,”अब बीजेपी के लोग बुरी तरह से बौखलाए और परेशान होकर घूम रहे हैं. ये लोग सपा-बसपा की नजदीकियों को लेकर जो किस्म-किस्म की बयानबाजी कर रहे हैं तो उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि हमारी ये नजदीकी अपने स्वार्थ के लिए नहीं बनी है, बल्कि केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों में इनकी गलत नीतियों की वजह से बनी है.”
माया ने कहा,” देश की जनता परेशान है. इनके फैसलों खास कर नोटबंदी और जीएसटी के लागू किए जाने से गरीब और नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. इसी बात को गंभीरता से लेते हुए ही हमने देश और जनता के हित में आपसी तालमेल बनाने के लिए ये कदम आगे बढ़ाया है.”
उन्होंने कहा,” पूरे देश में हमारे गठबंधन का दिल से स्वागत किया जा रहा है. बीजेपी के लोग सपा-बसपा के लोगों को कितना भी भड़काने का प्रयास कर लें, तो भी कोई इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं. हमें और सभी विपक्षी पार्टियों को मिल कर बीजेपी को देश की सत्ता में आने से रोकना होगा.”
बसपा सुप्रीमो ने कहा,” इसी वजह से ये लोग किस्म-किस्म की अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. लेकिन इससे हमारे ऊपर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.”