नई दिल्ली: रविवार देर रात साइबेरिया के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई. इस घटना में अभी तक कुल 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक लोगों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच में जुटे अधिकारियों के अनुसार अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस के अनुसार अभी भी 69 लोगों की तलाश जारी है.जिनमें 40 बच्चे शामिल हैं. जांच एजेंसी के मुताबिक आग पहले एक सिनेमा हॉल में लगी थी. आग लगने की वजह से सिनेमा हॉल की छत ढह गई. पुलिस के अनुसार सिनेमा हॉल के छत के मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. आग को काबू करने में लगे 300 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग पर काबू पा लिया है.
जांच समिति ने 35 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि दो सिनेमाघरों की छत गिर गयी. बचावकर्मियों का कहना है कि शॉपिंग सेंटर से करीब 120 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. संवाद समिति के अनुसार, रूस के आपात सेवा मंत्री व्लादिमिर पुत्श्कोव केमेरोवो गये हैं. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.
साइबेरिया के शॉपिंग मॉल में आग लगने से 37 लोगों की मौत, कई लोग लापता
RELATED ARTICLES