जम्मू: कठुआ में आठ साल की आसिफा के अपहरण, गैंगरेप और बर्बर हत्या के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने हमला बोला है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करके नरेंद्र मोदी की शोर भरी चुप्पी पर सवाल खड़े किए और पूछा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब हम आपको उन मुद्दों पर बोलते हुए नहीं सुनते जो आपके लिए अहम हों, फिर भी ऐसे कई मौके होते हैं जब आप उन मुद्दों पर बिल्कुल खामोश हो जाते हैं जो औरों के लिए अहम हैं.”
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कठुआ के गैंररेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. आठ साल की बच्ची को साल की शुरुआत में जनवरी में पहले उसका अपहरण किया गया, एक हफ्ते तक उसके साथ बर्बरता की गई, गैंगरेप किया गया और आखिर में उसे मार डाला गया.
लेकिन ये मुद्दा बीते दिनों तब देशभर में सुर्खियां बन गया, जब कठुआ के वकीलों ने इस मामले में पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने से रोका. इस केस को हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक रंग दिया गया. अब इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इसी सिलसिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने पीएम की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं.
अब्दुल्लाह आगे लिखते हैं कि आसिफा को उस फ़ेहरिस्त का हिस्सा मत बनने दीजिए जिनके मामले में आपने चुप्पी साधने का रास्ता अपनाया.
आपको बता दे इस साल 10 जनवरी को जम्मू के कठुआ जिले में हीरानगर तहसील के रसाना गांव में बक्करवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण होने के बाद 17 जनवरी को झाड़ियों में उसका शव मिला था. कठुआ के रासना गांव में जनवरी में बाकरवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सांजी राम समेत आठ लोगों का आरोपी बनाया गया है.