इस नए नियम का असर 70 हजार से ज्यादा एच-4 वीजा होल्डर पर पड़ सकता है.
एच-1बी वीजा होल्डर के लिए डोनाल्ड ट्रंप लगातार नियम कड़े करने में जुटे हैं. जिसके चलते अब ट्रंप ने एक और कदम उठाने की तैयारी कर ली है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने एच1-बी वीजा होल्डर के स्पाउस (जीवनसाथी) के लिए कानूनी तौर पर काम करने पर रोक लगाने की तैयारी में है. अगर एच1-बी वीजा होल्डर के स्पाउस पर रोक लगती है तो इसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा. अमेरिका की संघीय एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने लॉ मेकर्स को इसकी जानकारी दी है. इस नए नियम का असर 70 हजार से ज्यादा एच-4 वीजा होल्डर पर पड़ सकता है. जिन्हें यहां वर्क परमिट मिला हुआ है.
एच-4 वीजा, एच-1बी वीजा होल्डर्स के जीवनसाथी को जारी किया जाता है. इन वीजा को लेने वाले उन लोगों के स्पाउस होते हैं, जो एच-1बी वीजा के बूते यहां काम करने के लिए पहुंचते हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय शामिल हैं. ट्रंप सरकार अब इस प्रावधान को खत्म करने की योजना में है
बता दें, जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने एच-4 वीजा की व्यवस्था को लागू किया था. एच-4 वीजा, एच1बी वीजा होल्डर्स के स्पाउस को जारी किया जाता है, इनमें भारत से जाने वाले हाई-स्किल्ड प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में होते हैं. उन्हें पिछली ओबामा सरकार द्वारा जारी एक स्पेशल ऑर्डर के अंतर्गत वर्क परमिट हासिल हुआ था. इस प्रावधान से भारतीय-अमेरिकियों को खासा फायदा हुआ था. इस नियम के चलते 1 लाख से ज्यादा एच-4 वीजा होल्डर्स को फायदा हुआ था.
2015 में ओबामा सरकार के समय जारी नियम से परमानेंट रेजिटेंड स्टेटस हासिल करने के इच्छुक एच1बी वीजा होल्डर्स के स्पाउस के लिए वर्क परमिट हासिल करना आसान हो गया था. जिसके बाद यहां नौकरी करने वालों को काफी राहत मिली थी.