Friday, November 22, 2024
Home Crime राहुल के विमान में तकनीकी खामी, साजिश की आशंका जताते हुए, कांग्रेस...

राहुल के विमान में तकनीकी खामी, साजिश की आशंका जताते हुए, कांग्रेस ने की जांच की मांग

कर्नाटक प्रचार के लिए दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान के कल अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद विमान की हुबली में इंमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. कांग्रेस ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए हुबली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से भी की है. डीजीसीए की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है.

घटना को लेकर राहुल गांधी के करीबी कौशल विद्यार्थी ने कर्नाटक के डीजीपी को एक चिट्ठी भी लिखी, विद्यार्थी ने लिखा, ”राहुल जिस विमान में सवार थे, वह एकाएक बायीं तरफ झुक गया और विमान तेजी से नीचे चला गया तथा उसमें काफी कंपन हुई. यह घटना सुबह दस बजकर 45 मिनट पर हुई.”

चिट्ठी में लिखा है, ”मौसम सामान्य था और तेज हवा भी नहीं चल रही थी. विमान के संदिग्ध एवं ठीक से काम नहीं करने से साफ है कि उसमें कंपन होना और उसका नीचे चले जाना स्वभाविक या मौसम संबंधित नहीं था, बल्कि ऐसा किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ.’’ चिट्ठी के मुताबिक, ”विमान के साथ जानबूझकर की गयी छेड़छाड़ से जुड़े गंभीर सवालों को दरकिनार नहीं किया जा सकता और उनपर ध्यान देने तथा उसकी जांच करने का अनुरोध किया जाता है.’’

राहुल गांधी के ऑफिस ने सिफारिश की है कि जब तक जांच पूरी न हो जाए एयरक्राफ्ट को उड़ान न भरने दिया जाए. शिकायत के साथ ही हुबली पुलिस एक्शन में आई और आईपीसी की धारा 336, 287 और एयरक्राफ्ट एक्ट के सेक्शन-11 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

रेणुका ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के महासचिव शकीर सनादी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में विमान के दो पायलटों के नाम शामिल हैं. पत्र में कहा गया, ‘‘यह पता चला है कि विमान का ऑटोपायलट काम नहीं कर रहा था.’’ पत्र के अनुसार विमान तीसरी कोशिश के बाद दिन में करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हुबली हवाईअड्डे पर उतरा. इसमें कहा गया, ‘‘विमान के पायलट भी डरे हुए थे और उन्होंने माना कि स्थिति भयावह एवं असामान्य थी.’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी सुरक्षित लैंड कर गए. आज एक गंभीर हादसा होते – होते रह गया.’’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को सौंपी गयी शिकायत में उनसे इस ‘‘गंभीर, भयावह घटना’’ के सभी पहलुओं की और अगर कोई साजिश थी तो उसकी भी जांच करने को कहा गया है.

RELATED ARTICLES

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल ऑर्ट्स गैलरी में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा की लगी प्रदर्शनी

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में संजीव सिन्हा फाउंडेशन द्वारा दिवंगत कलाकार संजीव सिन्हा के गहन कार्यों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी, ब्वायंट...

नोएडा में 25 समाजों द्वारा बेबी रानी मौर्य का भव्य स्वागत

नोएडा के सेक्टर-52 में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी का भव्य...

प्रसिद्ध मास्टर शेफ की लिखी रेसिपी पुस्तक ‘ कुलिनरी फ्लेवर्स ‘ और ‘शेफ सिक्रेट ‘ का भव्य विमोचन

आधुनिक समय में लोगों को पारंपिक खाना बनाने की तकनीक देने के लिए अपनी नई रेसिपी बुक लेकर आए है। जाने माने प्रसिद्ध मास्टर...

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर अध्यात्म से आनंद की ओर पर आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम

पटना। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर...

Recent Comments