वुहान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर पहुंच चुके हैं. चीनी शहर वुहान में एयरपोर्ट पर देर रात पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट के बाहर और होटल के पास मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद थे. मोदी मोदी के नारे भी छात्रों ने लगाए. चीनी शहर वुहान में ही आज मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता दो दिन में 6 बार से ज्यादा मुलाकात करेंगे.
चीन के वुहान शहर में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग आज अनौपचारिक बातचीत करेंगे. ये पहला मौका होगा जब चीनी राष्ट्रपति अपने मुल्क में किसी विदेशी मेहमान के साथ ऐसी अनौपचारिक मुलाकात करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात और बात का स्वरूप इस तरह रखा गया है कि उन्हें आपस में चर्चा का पूरा समय मिल सके. हालांकि दोनों प्रमुखों पर केंद्रित इस आयोजन में इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि हाशिये पर भारत और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी चर्चा का अवसर मिल जाए.
इस अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए वुहान पहुंचे पीएम मोदी की आधिकारिक मुलाकातों का सिलसिला हुबेई प्रोविंशियल म्यूजियम से शुरू होगा. शुक्रवार दोपहर पीएम भारतीय समयानुसार करीब एक बजे म्यूजियम देखने जाएंगे. इसके बाद नेताओं और अन्य प्रतिनिधियों के साथ उनकी मुलाकात होगी. राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी शाम को मुलकात करेंगे. वहीं इसके बाद दोनों नेता रात्रि भोज तक साथ होंगे.
शनिवार को दोनों नेता झील के किनारे टहलेंगे , बोट में यात्रा करेंगे और भोज करेंगे. दोनों नेताओं ने अपनी अनौपचारिक बैठकों की शुरुआत 2014 में की जब शी भारत गए और मोदी ने उनकी आगवानी गुजरात के साबरमति आश्रम में की. उसके बाद से दोनों नेता दर्जन भर अंतरराष्ट्रीय बैठकों में मिल चुके हैं. लेकिन यह इनके बीच दिल से दिल तक की बातचीत का अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा.