नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मुस्लिम लीग के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद जारी है. मोहम्मद अली जिन्ना को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश का दुश्मन बताया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ”जिन्ना देश के दुश्मन थे. देश के दुश्मन के लिए यहां किसी के दिल में कोई जगह नहीं है. जिन्ना के लिए न कभी जगह थी, न है और न कभी होगी.’ बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य का बयान यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के आलोक में आया है, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ‘जिन महापुरुषों के योगदान राष्ट्र के निर्माण में रहा, उन पर उंगली उठाता है तो घटिया बात है.जिन्ना विवाद को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जिन्ना भारत के महान पुरुष थे. बंटवारे से पहले जिन्ना का भी देश के लिए योगदान था. अपनी पार्टी के सांसदों और अन्य नेताओं पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा था, ‘चाहे उनकी ही पार्टी के सांसद या विधायक क्यों न हों ऐसी बयानबाजी करने वालों को वे घटिया किस्म का मानते हैं, क्योकि देश के बंटवारे के पहले जिन्ना का भी योगदान रहा है.’आपको बता दे साल 2005 में लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष नेता कहा था. लालकृष्ण आडवाणी के इस बयान के बाद बीजेपी समेत कई पार्टियों ने उनके बयान को देश विरोधी बताया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद से तुरंत इस्तीफा देना पड़ा
केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘जिन्ना देश के दुश्मन थे, देश के दुश्मन के लिए दिल में कोई जगह नहीं
RELATED ARTICLES