अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद भी कूद गए हैं. प्रवीण निषाद का कहना है कि आज़ादी पाने में जितना बड़ा योगदान महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का था, जिन्ना का भी उतना ही योगदान था.
सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि जिन्ना के नाम पर बीजेपी की राजनीति कर रही है यह सरासर गलत है. आज इस देश में वर्गीकरण हो गया है, जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई भी इस देश के निवासी हैं. जितना योगदान हिंदू धर्म के लोगों का इस देश को आजाद करने का है उतना ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी रहा है.
गोरखपुर सांसद ने कहा कि हम भी इस देश के मालिक हैं. हम भी इस देश के नागरिक हैं. मुस्लिम भाई भी इस देश के असली नागरिक हैं. इस देश के निवासी हैं. जितना योगदान हिन्दू धर्म के लोगों का इस भारत देश का आजाद कराने में रहा है, उतना ही योगदान मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी रहा है. अशफाकउल्लाह खान भी शहीद हुए भगत सिंह के साथ थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वर्गीकरण के अनुसार सामुदायिक दंगे कराना चाहती है. 2019 के चुनाव को लेकर एक वर्गीकरण करना चाहती है, जिससे उसको फायदा हो और हम ये नहीं होने देंगे.
आपको बता दें कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे अपने पत्र में विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय की दीवारों पर पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताई थी.