नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शरीक होने के लिए तीन दिनों की पैरोल पर आए लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है. राँची हाईकोर्ट ने लालू यादव को 6 हफ़्ते की मेडिकल लीव ग्रांट दे दी है. इसका सीधा मतलब ये है कि लालू यादव अब अगले 6 हफ्ते तक जेल से बाहर रहेंगे.
इससे पहले कोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया था. बाद में स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फिर से जमानत याचिका दाखिल की गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. साथ ही कोर्ट ने लालू यादव के स्वास्थ्य से संबंधित दस्तावेज भी मंगवाए थे.हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह प्रोविजनल बेल किस दिन से शुरु होगी, लेकिन यह साफ है कि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से जमानत में राहत मिल गई है. वहीं, अभी स्वास्थ्य संबंधी कागजात कोर्ट में जमा होने हैं और कागजी कार्यवाही भी पूरी होनी है.
बता दें कि लालू यादव को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिला है. गुरुवार को पैरोल मिलते ही लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए रांची से सीधे पटना पहुंचे.
लालू यादव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए योगगुरू बाबा रामदेव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका को भी बुलाया गया है. आपको बता दें कि तेजप्रताप की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी बुलावा दिया गया था, लेकिन पौलेंड यात्रा पर जाने के कारण वे शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
आपको बता दे चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में रांची स्थित सीबीआई अदालत ने दिसंबर, 2017 को लालू को सजा सुनायी थी. तब से वो जेल में हैं. इसी वजह से लालू प्रसाद यादव 18 अप्रैल को पटना में तेजप्रताप की सगाई में शामिल नहीं हो सके थे जिस पर उनके परिवार ने दुख व्यक्त किया था तो वहीं उनके बेटे तेज प्रताप ने एक भावुक ट्वीट किया था , ‘मिस यू पापा.’