प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार सुबह नेपाल पहुंचे. यहां उन्होंने जनकपुर के जानकी मंदिर में पूजा की. इसके अलावा PM मोदी ने नेपाली पीएम के.पी. ओली के साथ जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई. इस बस सर्विस को रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बता दें कि अयोध्या से जनकपुर के बीच करीब 493 किमी. की दूरी है.
इस बस सेवा के शुरू होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आने जाने में सुविधा होगी. इसके अलावा दिल्ली से अयोध्या पहुंचकर नेपाल के जनकपुर जाने के लिए सीधी बस ले सकेंगे लोग. मधेसी इलाकों से भारत की आवाजाही में लोगों को आसानी होगी.
भारत सरकार ने रामायण सर्किट परियोजना के तहत विकास के लिए 15 स्थलों– अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी, बक्सर, दरभंगा (बिहार), चित्रकूट (मध्यप्रदेश), महेंद्रगिरि (ओड़िशा), जगदलपुर (छत्तीसगढ़), नासिक और नागपुर (महाराष्ट्र), भद्रचलम (तेलंगाना), हंपी (कर्नाटक) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) का चयन किया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने मंदिर परिसर में मोदी के पहुंचने पर उनका स्वागत किया. मोदी ने कहा, ‘‘जनकपुर आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं राजा जनक और माता जानकी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए यहां आया हूं. मैं जनकपुर की इस यात्रा के दौरान साथ देने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री श्री ओली को धन्यवाद देता हूं.