टोक्यो: जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आज सुबह भीषण भूकंप में नौ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन रोज़ के कामकाज के लिए निकले लोग फंस गए हैं और हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि तकातसुकी शहर में नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से स्कूल की दीवार ढ़ह गई और बच्ची मलबे में दब गई. सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ ने कहा कि दीवार गिरने से एक बुजुर्ग के भी मारे जाने की आशंका है. वहीं एक और व्यक्ति के मौत की ख़बर है.
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि ‘सरकार एकजुट हो कर लोगों की जान बचाने के प्रमुख लक्ष्य के साथ काम कर रही है.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्टाफ को नुकसान की जानकारी तेजी से जुटाने और लोगों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करने और जनता को समय के साथ और पर्याप्त जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. जापानी मीडिया एनएचके की ओर से जारी तस्वीरों में ओसाका के उत्तर में स्थित एक मकान में लगी आग को बुझाने की मश्क्कत करते हुए फायर ब्रिगेड को देखा जा सकता है.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई है. जापान के प्रसारक एनएचके के मुताबिक, मृतकों में नौ साल की बच्ची और दो पुरूष है. जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7.58 पर महसूस किए गए और इसका केंद्र ओसाका प्रांत के होन्शू पर रहा.
हालांकि, सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. ओसाका और ताकात्सुकी में कई इमारतें ढह गई. ओसाका, शिगा, क्योतो और नारा में हाईस्पीड बुलेट ट्रेन और स्थानीय रेल सेवाएं बाधित हुई. प्रशासन का कहना है कि भूकंप से क्षेत्र में 15 में से कोई भी परमाणु रिएक्टर प्रभावित नहीं हुआ है. जापान सरकार ने भूकप से संबद्ध सूचनाओं को एकत्र करने के लिए एक टास्कफोर्स का गठन किया है. एनएचके के मुताबिक, भूकंप के बाद ओसाका में लगभग 170,000 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.