इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ ने आज इस्तीफा दे दिया. खबरों की मानें तो कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क से मतभेद के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. कैबिनेट डिविजन द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जंजुआ का इस्तीफा कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क ने स्वीकार कर लिया.जांजुआ के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि उनका इस्तीफा पिछली सरकार का कार्यकाल पूरा होने को लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने के लिए है.
नसीर जंजुआ पाकिस्तानी सेना से सेवानिवृत्त जनरल हैं. जांजुआ अक्टूबर 2015 से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह के रूप में सेवा दे रहे थे, उन्होंने सरताज अजीज का स्थान लिया था. नवाज शरीफ ने सरताज अजीज को अपना विदेशी मामलों का सलाहकार नियुक्त किया था.पाकिस्तान में अगले महीने 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं, इस बीत जांजुआ के इस्तीफे को बेहद अहम माना जा रहा है. बता दें कि दिसंबर 2017 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने जंजुआ को राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पेश करने का काम सौंपा था.
नसीर जंजुआ दक्षिणी कमान के प्रमुख के तौर पर सेवानिवृत हुए थे. उन्होंने प्रांतीय राजधानी क्वेटा में कमान मुख्यालय में रहने के दौरान अशांत बलूचिस्तान के मामलों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया था.