पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य के वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी ने सृजन घोटाले से जुड़े कई ट्वीट्स किए हैं जिसके पहले ट्वीट में उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम मोदी की बहन रेखा और भतीजी ऊर्वशी को इस घोटाले के तहत सीधा फायदा पहुंचाया गया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के सजायाफ्ता होने और खराब हेल्थ से जूझने के दौरान पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी ने आगे कहा कि इस घोटाले में मोदी की बहन और भांजी को करोड़ों का सीधा भुगतान किया गया.
उन्होंने इस ट्वीट में कुछ दस्तावेज भी अटैच किए हैं जिनके सहारे वो आरोप लगा रहे हैं कि इस घोटाले में सूबे के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी सीधे तौर पर शामिल हैं लेकिन सीबीआई उनका नाम नहीं ले रही. तेजस्वी ने सवाल खड़ा किया है कि आखिर ऐसा क्यों है?नीतीश और मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी कहते हैं कि मोदी के वित्त मंत्री रहते हुए राज्य को 2500 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया और ये सब नीतीश कुमार की छत्रछाया में हुआ. उन्होंने ये भी सवाल किया है कि सीएम और वित्त मंत्री ने आरबीआई और तब के केंद्रीय वित्त मंत्री की शिकायतों पर एक्शन क्यूं नहीं लिया.
तेजस्वी ने लिखा है कि वो इस बात के सबूत दे रहे हैं कि घोटाला नीतीश कुमार को बताकर किया गया था और उन्होंने इस घोटाले को लेकर अपनी आंखें बंद कर ली. वहीं, उन्होंने नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के लोगों के भी इसमें सीधे शामिल होने के आरोप लगाए.
तेजस्वी ने ट्वीट पर लिखा है, ‘मैं मीडिया हाउस से आग्रह करता हूं कि सृजन घोटाले में भ्रष्टाचार और लूट हुई है. इस बड़े घोटाले में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बीजेपी-जेडीयू मंत्री और नेताओं की भागीदारी के सबूत है।