मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाने उतरी. मगर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक शख्स खुद को मुख्यमंत्री का जीजा बताने लगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा के नजदीक गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसवालों का एक ऐसे शख्स से सामना हुआ, जो चालान कटने से बचने के लिए अपने आपको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताने लगा. हालांकि, इस पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान आ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह राज्य में कई लोगों के साला हैं.
इस मामले पर जब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने अनोखा बयान दिया. उन्होंने कहा, “मेरी करोड़ों बहने हैं, मै बहुत लोगों का साला हूं. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.”
हंगामा करने वाले शख्स का नाम राजेंद्र सिंह चौहान है और ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मुख्यमंत्री के घर आयोजित किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी से ये लोग जा रहे थे उसका नंबर MP 17B 8040 है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.