दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं।
ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। साथ ही चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तारीखों की घोषणा करेगी। ऐसे में आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली चुनाव की घोषणा करने वाली है।
इस बीच हम आपको बताएंगे कि दिल्ली की 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने किन लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि छत्तरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंगला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेताजी, सीलमपुर से वीर सिंह ढिंगन, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सुमेश शौकीन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।