पुरस्कार सभी को खुशी देते है, सम्मान और उसकी चमक से सराबोर होकर हर किसी को सुकून मिलता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नई दिल्ली में The Artist Talks ( T.A.T) ने लोक कला मंच में इंडियन टैलेंट आइकन अवॉर्ड्स 2025 का शानदार तरीके से आयोजन किया । जिसमें देश के 16 शहरों से अधिक विभिन्न प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें बिजनस आर्ट , म्यूजिक आर्ट और एजुकेशन केटिगरीज शामिल थे।
कार्यक्रम में शिवम ठाकुर एथलीट काउंटी पिस्टल शूटर टीम इंडिया, अनन्या सिंह इंटरनेशनल सिंगर ( भजन, लोकगायिका, बॉलीवुड ), गौरव किशोर शर्मा एंकर न्यूज इंडिया , डॉ अवनिश राही फाउंडर राही फिल्मस प्रोडक्शन , डॉ नैन्सी जुनेजा फाउंडर एंड सीईओ Revup life skills, निबोरी लाल एनएलडी कंस्ट्रक्शन्स ,
इशिका चंदेलिया ,
कवयित्री , लेखिका ,
ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मौजूदा अतिथिगण का ‘बुके ‘ भेंट कर स्वागत किया गया ।
द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया ।अवॉर्ड शो में देश के अलग -अलग राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया साथ ही अवॉर्ड को भिन्न – भिन्न क्षेणी में रखा गया।
बता दें कि The Artist Talks के फाउंडर राजेश राय ने कहा , ऑर्टिस्ट टॉक्स ऐसे देश के अलग अलग शहरों में अवॉर्ड शो , टॉक्स , इवेंट्स , समिट , एग्जीबिशनस कराता रहता है।जिससे कलाकार अपने हुनर को दिखा सके और देश में अपनी पहचान बना सके । साथ ही वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी अपने – अपने विचारों को साझा किए और The Artist Talks की खूब सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में The Artist Talks के फाउंडर राजेश राय और को- फाउंडर अनिशा ने सभी अवॉर्डिस और टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।