गाजियाबाद।
सामाजिक एकता, समरसता और भाईचारे को सशक्त करने के उद्देश्य से गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा द्वारा रविवार, 21 दिसंबर 2025 को अपनी सभी 32 सहयोगी कायस्थ सभाओं के सहयोग से सातवां वार्षिकोत्सव एवं संगत–पंगत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित गुलमोहर ग्रैंड फार्म में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग अपने परिवारों सहित शामिल हुए।
समारोह का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे दीप प्रज्वलन एवं भगवान चित्रगुप्त की आरती के साथ हुआ। इस वर्ष समारोह का विषय “संगत–पंगत एवं कर्मठ चित्रांश पहचान और सम्मान” रहा, जिसने समाज में एकजुटता और सेवा भावना का संदेश दिया।
देशभर से उमड़ा कायस्थ समाज
कार्यक्रम में गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर सहित मेरठ, बुलंदशहर, मोदीनगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा जयपुर, जौनपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, पटना, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और कोलकाता सहित देश के विभिन्न राज्यों—तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम और बंगाल—से बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग पहुंचे।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा) रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुबोध कांत सहाय (पूर्व केंद्रीय मंत्री), नीरा शास्त्री (वरिष्ठ भाजपा नेत्री), अभय वर्मा (मुख्य सचेतक, दिल्ली विधानसभा), डॉ. संजय मयूख (राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया सह-प्रमुख, भारतीय जनता पार्टी), अजय आलोक (वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी), डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव (IRS) (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा), अशोक श्रीवास्तव (अध्यक्ष, नवरतन फाउंडेशन), बिनोद श्रीवास्तव (प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद बिहार), डॉ. राजीव रंजन प्रसाद (राष्ट्रीय प्रवक्ता, जनता दल (यू)), अनुराधा प्रसाद (अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, न्यूज़24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड) सहित समाज के अनेक वरिष्ठ राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, बुद्धिजीवी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त गाजियाबाद के सांसद एवं मंत्री सुनील शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सम्मान एवं विमोचन
कार्यक्रम का प्रभावशाली मंच संचालन सुयश प्रसाद ने किया।
गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह के प्रथम चरण में समाज के बच्चों एवं युवाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। द्वितीय चरण में दो महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए। तृतीय चरण में पूर्व निर्धारित छह श्रेणियों के अंतर्गत समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों, मेधावी छात्र-छात्राओं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों, बुजुर्ग दंपतियों एवं कायस्थ उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभा द्वारा अशोक श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार–2025 की भी शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा की स्मारिका एवं गाजियाबाद कायस्थ डायरेक्टरी का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
समारोह के विशेष आकर्षण
इस वर्ष समारोह का एक प्रमुख आकर्षण विभिन्न राज्यों से आए कायस्थ समाज के विस्तारित परिवारों की सहभागिता रही। साथ ही कार्कोट वंश (कश्मीर) के संस्थापक, महान सम्राट ललितादित्य मुक्तपीड़ के वंशज अभिषेक जौहरी (हर्षादित्य शक्तिपीड़) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स का विशेष पवेलियन भी लगाया गया, जिसमें कायस्थ समाज के व्यवसायियों ने अपने उत्पादों एवं सेवाओं के स्टॉल लगाए।
संगत–पंगत का सामाजिक संदेश
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि संगत–पंगत जैसे आयोजन समाज को जोड़ने, एक-दूसरे को समझने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना सुदृढ़ होती है।
सहभोज एवं आयोजन समिति का योगदान
कार्यक्रम में सुबह चाय-नाश्ते एवं दोपहर में सहभोज की सुंदर व्यवस्था की गई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ भोजन कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजक समिति एवं सहयोगी सभाओं के सदस्यों—विकल कुलश्रेष्ठ, रंजन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रशांत सिन्हा, कुलदीप बरतरिया, राहुल प्रकाश, सुनील सक्सेना, सुशील सक्सेना, सुयश प्रसाद, अनिल सिन्हा, धीरज सहाय, डी.के. श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, विशाल गौतम, रुपेश वर्मा, सुधीर माथुर, संदीप श्रीवास्तव, वरुण सक्सेना, पुनीत सक्सेना, विधान श्रीवास्तव, डॉ. बिना श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने पिछले कई महीनों से दिन-रात परिश्रम कर इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता दिलाई।
गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा का भव्य सातवां वार्षिकोत्सव एवं संगत–पंगत समारोह संपन्न, हजारों कायस्थों का ऐतिहासिक समागम
RELATED ARTICLES

