शशिकला को 10 करोड़ का जुर्माना भी भरना होगा आय से अधिक संपत्ति मामले में एआईडीएमके की महासचिव शशिकला नटराजन को सुप्रीम कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है. शशिकला को अब जेल जाना होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तमिलनाडु की राजनीति में उथल पुथल मच गई है, क्योंकि शशिकला अब छह साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी| साथ ही 10 साल तक मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाएंगी. इसके अलावा उन्हें एआईडीएमके महासचिव का पद भी छोड़ना पड़ेगा|
निचली अदालत में तुरंत करना होगा सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला के पास अब पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का ही विकल्प बचा है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है और निचली आदालत का फैसला बरकरार रखा है| निचली आदालत ने ही शशिकला को चार साल की सजा सुनाई थी| फैसले के मुताबिक शशिकला के साथ ही बाकी दोषियों को भी जेल की बाकी बची सजा काटनी होगी|
फैसले के बाद बाद अब शशिकला को निचली अदालत में सरेंडर करना होगा. साथ ही शशिकला को 10 करोड़ का जुर्माना भी भरना होगा. क्योंकि शशिकला इस मामले में पहले ही करीब चार महीने की सजा काट चुकी है| ऐसे में उन्हें तीन साल आठ महीने जेल में रहना होगा|