अम्मा’ की समाधि पर पहुंचे पन्नीरसेल्वम ,विधायकों के सामने रो पड़ीं चिन्नमा

112

शशिकला ने रोते हुए कहा कि कोई भी ताकत उन्हें AIADMK से अलग नहीं कर सकती

तमिलनाडु में एक तरफ ओ पन्नीरसेल्वम पार्टी से निकाले जाने के बाद जयललिता भतीजी दीपा जयकुमार संग अम्मा की समाधि पर पहुंचे. वहीं दूसरी ओर विधायकों को संबोधित करते हुए शशिकला भावुक हो उठीं |शशिकला ने रोते हुए कहा कि कोई भी ताकत उन्हें AIADMK से अलग नहीं कर सकती| वे जहां भी रहेंगी पार्टी के बारे में ही सोचेंगी|
आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से चार वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद वीके शशिकला ने बगावत करने वाले कार्यवाहक सीएम पन्नीरसेल्वम और उनके 20 समर्थकों को पार्टी से बाहर कर दिया| इसके बाद मंगलवार रात जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार के साथ ओ पन्नीरसेल्वम मरीना बीच पर स्थित अम्मा की समाधि पर पहुंचे. दोनों ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here