चेतेश्वर पुजारा ने 92 और अंजिक्य रहाणे ने 52 रन बनाए
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय पारी 274 रनों पर सिमट गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 92 और अंजिक्य रहाणे ने 52 रन बनाए। इशांत शर्मा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे उन्होंने छह रन बनाए। रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड ने छह विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और स्टीव ओ’ कीफ ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 80 ओवर बाद नई गेंद लेने का फैसला किया। पुजारा और रहाणे ने शुरुआत में संभलकर हेजलवुड और स्टार्क की गेंदों का सामना किया पर 85वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमता नजर नहीं आया। भारत ने एक समय पर तीन ओवर में पांच विकेट खो दिए थे। हेजलवुड और स्टार्क ने शानदार तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
चौथे दिन भारतीय टीम ने चार विकेट पर 213 रनों से आगे खेलना शुरू किया। भारत को दिन का पहला झटका अंजिक्य रहाणे के रूप में लगा। जब टीम का स्कोर 238 रन था तब रहाणे 52 रन बनाकर LBW हो गए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की।