एक गुट को टोपी और दूसरे को बिजली का खंभा आवंटित किया
अन्नाद्रमुक के दोनों खेमों के पार्टी के चुनाव चिह्न ‘दो पत्तियों’ पर दावा करने के बाद चुनाव आयोग ने इसपर रोक लगाते हुए दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिह्न जारी कर दिए हैं।
चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक गुट को टोपी और दूसरे को बिजली का खंभा आवंटित किया। चुनाव चिन्ह के साथ-साथ दोनों की पार्टियों के नाम भी तय हो गए हैं। पन्नीरसेल्वम खेमे ने अपनी पार्टी का नाम एआईएडीएमके पुराट्ची थलैवी अम्मा रखा है तो शशिकला कैंप ने अपनी पार्टी का नाम एआईएडीएमके अम्मा रखा है।
वीके शशिकला खेमे ने चुनाव आयोग को अपने नए निशान के लिए तीन विकल्प दिए थे, जिनमें ऑटो रिक्शा, बैट और कैप शामिल था। दोनों गुटों ने सुबह 10 बजे चुनाव आयोग के समक्ष अपने नाम और निशान के तीन विकल्प पेश किए।
आयोग की बैठक में शशिकला गुट के तीन विकल्प ऑटो, बैट और हैट में से सबसे पहले विकल्प को मंजूरी मिली, लेकिन बाद में इस गुट ने अपील की कि उनको हैट दिया जाए। इस दलील को आयोग ने मंजूर कर लिया।