“मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीज़ी कर रहा था…”
शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरूवार को मामूली विवाद में एअर इंडिया के एक कर्मचारी की चप्पल से पिटायी कर दी। रविंद्र ने कर्मचारी को पीटने का आरोप कबूल किया है। रविंद्र का कहना है कि कर्मचारी ने उनसे बदतमीजी की थी।
सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने विमान में सीट को लेकर हुई बहस में न सिर्फ एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल निकालकर पीटा, बल्कि बाद में गर्व से शेखी भी बघारी, “मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीज़ी कर रहा था…”