भारत से बाहर रह रहे लोगों के अलावा दूसरों को 31मार्च तक नोट जमा करने की इजाजत क्यों नहीं दी गई?
सुप्रीम कोर्ट ने 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने की मांग वाली याचिका पर गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाईं करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि भारत से बाहर रह रहे लोगों के अलावा दूसरों को 31मार्च तक नोट जमा करने की इजाजत क्यों नहीं दी गई?
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि अगर हम सरकार के जवाब के बाद आपकी दलीलों से संतुष्ट होते हैं तो आपको विशेष इजाजत देने पर विचार करेंगे, लेकिन अगर हम संतुष्ट नहीं होते तो पुराने नोट रखने के लिए सरकार को आपके खिलाफ कार्रवाई से नहीं रोकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर तीन याचिकाएं दाखिल की गयी हैं। इनमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल 8 नवंबर के संबोधन में 31 मार्च तक रिजर्व बैंक में पैसे जमा होने की बात कही थी, बाद में ये सुविधा सिर्फ एनआरआई और भारत से बाहर गए लोगों तक सीमित कर दी गयी। याचिका दाखिल करने वाली एक महिला ने गर्भवती होने और इलाज के लिए हस्पताल में होने को 31 दिसंबर तक बैंक न जा पाने की वजह बताया है।