देश के 50 करोड़ फीचरफोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ते में स्मार्टफोन की सुविधायें वाला जियो फोन उपलब्ध कराने का वादा किया
रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग की। जियो ने अपना नया द जियो फोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन फ्री में उपलब्ध होगा। जो सस्ते टैरिफ 153 रुपये के साथ आएगा। 153 रुपये में अनलिमिटेड कॉस और डेटा मिलेगा। इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी। इसके लिए 1500 रुपये सेक्योरिटी जमा करना होगा जो 3 साल बाद रिफंडेबल होगा।
मुकेश अंबानी ने कंपनी की इस नई योजना की घोषणा करते हुये देश के 50 करोड़ फीचरफोन इस्तेमाल करने वालों को सस्ते में स्मार्टफोन की सुविधायें वाला जियो फोन उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त से 1,500 रुपये जमा करके जियो फोन की बुकिंग कराई जा सकेगी।
मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर अपने जुड़वां बच्चों आकाश और ईशा को भी कंपनी के मंच पर पेश किया। बच्चों ने इस मौके पर जियो फोन की खूबियों के बारे में बताया। इसमें वॉयस कमांड पर काल करने और संदेश भेजने की सुविधा होगी। इसके साथ ही इंटरनेट सर्फिंग और वीडियो सहित टीवी पर सामग्री देखने के लिये केबल भी उपलब्ध होगा।