सिरसा में राम रहीम के डेरे में तीन दिन चला सर्च अॉपरेशन खत्म हो गया है। सिरसा में कल से रेल और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी
राम राहीम की मुश्किले अब और भी बढ़ सकती है, क्योकि डेरे में सर्च ऑपरेशन के दौरान बहुत सारी अवैध समग्रीयां बरामद हुई है। सिरसा में राम रहीम के डेरे में तीन दिन चला सर्च अॉपरेशन खत्म हो गया है। सिरसा में कल से रेल और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। हरियाणा जनसंपर्क विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश मेहरा ने बताया, “डेरा में सर्च अॉपरेशन तीन दिन बाद खत्म हो गया है। कोर्ट कमिश्नर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को रिपोर्ट सौपेंगे।
तीन दिन की तलाशी में डेरे में कई चैंकाने वाली चीजें मिली हैं। सर्च अॉपरेशन में 84 कार्टून विस्फोटक, एक ट्रॉली लाठी डंडे, आईफोन, आईपैड, चेक बुक्स, एक लैपटॉप बरामद हुआ है। इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान एक ऐसा गुप्त रास्ता मिला है जो गर्ल्स हॉस्टल और साध्वियों के निवास की ओर जाता है।
इसके अलावा एके-47 राइफल की खाली मैगजीन भी बरामद की गई। कंप्यूटर हार्ड डिस्क मिली हैं। डेरे के अंदर से भारी मात्रा में आतिशबाजी बनाने की सामग्री मिली है। तलाशी के दौरान करीब 3,000 महंगे और डिजाइनर कपड़े और 1,500 महंगे बूट भी मिले।